मेथी के तेल से बना ये हेयर मास्क आपको दिलाएगा बालों के झड़ने की समस्या से निजात

बाल झड़ना एक बड़ी समस्या है। कोविड के बाद से उनके बाल अचानक से काफी झड़ने शुरु हो गए हैं। वह बाल झड़ने की समस्या का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं। आज हम आपको घर में बने मेथी के तेल के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल कर आप इस प्रोब्लम से काफी हद तकछुटकारा पा सकते हैं।

मेथी और मेथी के दानों में वो सभी आयरन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाएं जाते है जो बालों को मजबूत और घना बनाने में संक्षम है। आप घर पर तीन चीजों की मदद से आसानी से मेथी का तेल बना सकते हैं।

सामग्री 

1-मेथी के दाने – 4 टेबल स्पून

2-कोकोनट ऑयल – एक कटोरा

3-करी पत्ता- करी पत्ते का एक गुच्छा लें।

तेल कैसे बनाते हैं

उसमें तेल को गर्म करने के लिए रखें। इसके बाद इसमें मेथी के दाने और करी पत्ता डालकर लॉ फ्लेम पर अच्छे से पकाएं। इसके बाद इसे ठंड़ा होने के लिए रख दें। आप चाहें तो इसे छान भी सकते हैं। आप इसे हफ्ते में दो या तीन बार अपने बालों पर लगा सकते हैं। एक हफ्ते बाद ही आपको अपने बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।