Renault Duster SUV पर मिल रहा ये भारी डिस्काउंट, जाने दमदार फीचर

इस एसयूवी में फीचर्स की बात है तो कंपनी ने इसमें 7.0 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है.

इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, केबिन प्री-कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वहीं सेफ्टी फीचस के तौर पर इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसके 1.5 लीटर टर्बो वेरिएंट पर आप पूरे 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जिसमें 45,000 रुपये के बेनिफिट्स और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए भी रूरल ऑफर दिया जा रहा है. वहीं 1.3 लीटर वेरिएंट की खरीद पर आप पूरे 1.05 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जिसमें 75,000 रुपये के बेनिफिट्स के साथ 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है.

फेस्टिव सीजन के बाद अगर कभी सबसे ज्यादा व्हीकल्स सेल होते हैं. तो वह चैत्र की नवरात्रि में होते हैं. ऐसे में सभी ऑटो कंपनियों महिंद्रा, निसान, हुंडई, होंडा के साथ Renault Duster SUV ने भी अपनी कारों पर शानदार ऑफर की घोषणा कर दी हैं. जिसमें आपको कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर जैसे कुल 1 लाख 5 हजार रुपये के बेनिफिट मिलेंगे.