कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी गुजरात के इस नेता को हुआ ऐसा, 131 और लोगों की मौत

वहीं मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,492 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं संक्रमण से 131 और लोगों की मौत हो गई।

 

इस तरह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,14,09,831 हो गई है और अब तक 1,58,856 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,23,432 हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है। मैं सभी के लिए कामना करता हूं और फिलहाल मेरा स्वास्थ्य ठीक है। एहतियात के तौर पर मैं अपील करता हूं कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों वो अपना कोरोना वायरस टेस्ट करा लें।’ ईश्वरसिंह पटेल ने 13 मार्च को कोरोना वैक्सीन ली थी।

कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के बाद गुजरात सरकार के मंत्री ईश्वरसिंह पटेल संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं। मंगलवार को उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ईश्वरसिंह पटेल को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।