लॉकडाउन में पति से दूर इस एक्ट्रेस ने बया किया अपना दर्द, गाया ये गाना

ये गाना ऐसे ही लोगों को समर्पित है। भोजपुरी सेंसेशन का एक नया गाना ‘ऐ चंदा’ खूब वायरल हो रहा है।

 

यह गाना के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में एक नई नवेली पत्नी अपने पति से दूर है और चंदा से अपना दर्द बयां कर रही है।

इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने ही गाया है। इस गाने का लिरिक्‍स राज कुमार सहनी ने लिखा है, जबकि म्‍यूजिक अजय सिंह बच्‍चा जी ने दिया है।

लॉकडाउन में हर कोई अपने-अपने घरों में बंद हैं। कोई अपने परिवार से दूर है तो कोई कहीं अकेला फंसा हुआ है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जिनकी हाल ही में नई शादी हुई है और लॉकडाउन के कारण अलग-अलग रह रहे हैं।