इस दिन लॉंच होगी 2021 Honda Amaze Facelift, जानिए क्या होगे फीचर

चूंकि यह सिर्फ एक नया रूप है और अमेज का नया मॉडल नहीं है. हम डिजाइन में केवल कुछ मामूली बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं. आने वाली कार में कंपनी नए कलर ऑप्शन भी पेश कर सकती है.

इंटीरियर की बात करें तो 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट के केबिन में थोड़े बदलाव और नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसके इंटीरियर में बदलावों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

होंडा ने अमेज की मौजूदा सेकेंड जनरेशन को 2018 में लॉन्च किया था. लॉन्च के साथ नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और फोर्ड एस्पायर जैसे प्रतियोगियों से होगा. अब देखना यह है कि इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी क्या-क्या नए बदलाव करती है.

होंडा भारत में नई अमेज फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. होंडा अमेज, जो जापानी ऑटोमेकर के सबसे सफल प्रोडक्ट्स में से एक रहा है, को 17 अगस्त को लॉन्च होने के साथ एक नया फेसलिफ्टेड डिजाइन मिलेगा. हालांकि, कुछ डीलरशिप ने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही होंडा अमेज फेसलिफ्ट के लिए अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.