इस दिन लॉंच होगा 108MP Camera वाला 5G Phone Motorola Edge 20 Pro, जाने क्या होगी खासियत

Motorola ने पिछले महीने ही भारत में अपनी ‘ऐज़ 20’ सीरीज़ को पेश करते हुए Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion लॉन्च किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आए थे।

जिनमें से मोटोरोला ऐज़ 20 फोन 29,999 रुपये तथा मोटोरोला ऐज़ 20 फ्यूज़न 21,499 रुपये और 22,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब इस सीरीज़ का विस्तार करते हुए कंपनी एक और नया मोबाइल फोन Motorola Edge 20 Pro आने वाली 1 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि मोटोरोला ऐज़ 20 प्रो स्मार्टफोन आने वाली 1 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस तारीख को दोपहर 12 बजे Motorola Edge 20 Pro के इंडियन प्राइस और सेल डेट से पर्दा उठा दिया जाएगा। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है जहां फोन अपनी फोटोज़, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट है। यह मोबाइल फोन इसी ई-कॉमर्स साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

 

मोटोरोला ऐज़20 प्रो को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 11 आधारित इस फोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है इसके साथ ही बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल विद् मैक्रो मोड और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते है। पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज़ 20 प्रो स्मार्टफोन को 4,500एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 30वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ काम करती है।