किसानों के भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने लिया ये खतरनाक फैसला

किसानों के भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi government) ने सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीती रात 11 बजे तक जिलाधिकारियों के साथ वीसी के जरिए बैठक की.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने और दुकानों को खुलवाने के निर्देश दिए. सीएम योगी(Yogi government) ने कहा कि, अगर कोई भी संगठन या लोग दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही प्रदेश की सबी दुकानों को प्रमुखता से खुलवाया जाए.

बता दें कि, इससे पहले गृह विभाग ने एडवायजरी जारी करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश जारी किए थे. एडवायजरी में कहा गया है कि, माहौल खराब करने वाले या फिर किसी राजनैतिक संगठनों को धरना स्थल पर जाने की अनुमति न दी जाए. इसके साथ ही राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बाहर से आने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए.

 

डीजीपी ने प्रदेश के सभी जोन, रेंज, एसपी और एसएसपी को पत्र लिखकर अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कहा गया है कि, अगर कहीं भी अराजकता फैलाने की कोशिश की जाए तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाए.

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि, किसान एवं किसान संगठनों से संपर्क बनाकर रखें जिससे कोई बड़ी घटना न घटित हो. नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से पहले 6 से 10 किलोमीटर के अंदर पांच जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर किसानों के हुजूम पर नजर रखी जाए जिससे बॉर्डर पर किसी भी तरह की घटना को होने से रोका जाए. इसके साथ ही धरना स्थल पर मौजूद सभी किसानों और अन्य लोगों की जानकारी रखी जाए.

गृह विभाग(Home Department) ने साफ तौर पर कहा है कि, इस भारत बंद आंदोलन में प्रतिबंधित संगठनों को हरगिज प्रवेश न दिया जाए और ऐसे संगठन अगर धरना स्थलों पर पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. जिससे माहौल खराब होने की स्थिति न पैदा हो.

गृह विभाग(Home Department) ने कहा है कि, यूपी से सटे सभी राज्यों की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए. जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हों. इसके अलावा कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए और कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने पाए.