शोएब अख्तर के सक्सेस के पीछे किसी लड़की नहीं बल्कि लगा है इस क्रिकेटर का हाथ…

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक पूर्व चेयरमैन ने खुलासा किया है कि अगर दिवंगत आईसीसी प्रमुख जगमोहन डालमिया ने मदद नहीं की होती तो शोएब अख्तर का करियर 2000 में ही खत्म हो गया होता।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 1999 से 2003 तक पीसीबी प्रमुख रहे लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) तौकीर जिया ने कहा, ‘जगमोहन,जो आईसीसी के अध्यक्ष थे और एक प्रभावशाली आवाज थे, ने शोएब अख्तर के गेंदबाजी ऐक्शन मामले में हमारी बहुत मदद की थी। उन्होंने हमारे लिए स्टैंड लिया था, बावजूद इसके कि आईसीसी के सदस्य जोर देकर कह रहे थे कि अख्तर का गेंदबाजी ऐक्शन अवैध था।’

तौकीर ने कहा, ‘लेकिन डालमिया और मेरे द्वारा रखी गई बातों से आखिरकार आईसीसी ये मानने को तैयार हुआ कि अख्तर में जन्म से ही गेंदबाजी वाले हाथ में एक मेडिकल कमी की वजह से ही वह अपनी कोहनी ज्यादा फैलाते हैं और उन्हें खेलने की इजाजत मिल गई।’