चीन के साथ खड़ा हुआ ये देश, कहा अगर कोई…

चीन और  इन दोनों देशों ऐसे समय में हाथ मिलता है जब पूरी दुनिया चीन के खिलाफ खड़ा है और कनाडा चीन के साथ खड़ा हैं। वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद  इसके उपयोग की मंजूरी ले सकता हैं।

 

इस समझौते को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है कि Huawei इसकी इजाजत दे या नहीं दे, लेकिन पिछले कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में दावा किया है था कि कनाडा की सैनिक ने Huawei से कनाडा ट्रुडो को सावधान रहने और इसके खतरे के बारे में जानकारी दिया था।

इसी के कारण Huawai के ऊपर कनाडा में इस पर प्रतिबंध के लिए याचिका पर अब तक एक लाख से भी लोगो ने सिग्नेचर कर दिया हैं।

जब पूरा विश्व कोरोना वायरस के फैलाने और इसकी जानकारी दुनिया से छिपाने के खातिर चीन को जिम्मेदार बता रही हैं। इस समय में एक ऐसा भी देश सामने आया जिसने चीन के साथ हाथ मिलाकर कोरोना वायरस के वैक्सीन बनाना चाहता हैं।

आपको बता दे कि कनाडा के नेशनल काउसिल ने इस भयानक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ने और साथ मिलकर इसका वैक्सीन बनाने के लिए चीन से हाथ मिला लिया हैं। चीन अपने यहां तैयार हुए वैक्सीन का सफल टेस्ट अब कनाडा में करने वाला हैं।