चीन पर आक्रामक हुआ ये देश, बढ़ा दबाव…दुनियाभर में…

‘कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं. हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं.’पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है. सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है.

 

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं. हालांकि उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं.

ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन उसने इसे नहीं माना.

अमेरिका (America) ने इस वक्त चीन के खिलाफ सबसे ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. अमेरिका बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के लिए सिर्फ चीन को ही जिम्मेदार मान रहा है.

अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन (China) से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी है. जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं.