पाकिस्तान के आर्मी चीफ की इस देश ने की घोर बेज्जती, सरेआम छिना…

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयानों से खफा होकर सऊदी ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है. उसने इस्लामाबाद को कच्चे तेल (Crude Oil) की सप्लाई लोन देने पर रोक लगा दी है. दूसरी तरफ पाकिस्तान अपना बचाव करने में लगा है.

 

इसके बजाय उन्हें क्राउन प्रिंस के छोटे भाई के साथ बैठक की अनुमति दी गई, जो कि सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री हैं. खबर यह भी है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को एक पदक दिया जाना था, जिसे सऊदी ने देने से मना कर दिया.

हाल ही में पाकिस्तान सऊदी के दशकों पुराने रिश्ते में आई तल्खी के बाद नाराज सऊदी अरब को मनाने के लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा रियाद पहुंचे हैं.

पाकिस्तान का लगातार कश्मीर राग अलापना सऊदी अरब की नाराजगी की प्रमुख वजह है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ रुख नहीं अपनाने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आलोचना की थी.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ न सिर्फ मिलने से मना कर दिया बल्कि उन्हें दिया जाने वाला पुरस्कार भी नहीं दिया गया. बाजवा सउदी अरब के प्रिंस को मनाने पहुंचे थे. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बाजवा से मुलाकात ही नहीं की.

विदेश नीति में लगातार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) सबक नहीं ले रहा है. नाराज सऊदी अरब (Saudi Arab) को मनाने पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) को घोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है.