Iranians visit a weaponry and military equipment exhibition in the capital Tehran on Febraury 2, 2019, organised on the occasion of the 40th anniversary of the Isranian revolution. - Iran announced the succesful test of a new cruise missile with a range of over 1,350 kilometres on today, state TV reported. (Photo by ATTA KENARE / AFP)

अमेरिका के खिलाफ इस देश ने किया युद्ध का ऐलान!, बताया सबसे बड़ा दुश्मन

लगभग दो महीने पहले उन्होंने अमेरिका को ईरान का सबसे बड़ा दुश्मन बताया था, जिसके बाद उनकी अब ये टिप्पणी आई है। वहीं अधिकारियों ने ईरानी टैंकरों द्वारा वेनेजुएला को ईंधन देने में बाधा डालने का प्रयास करने को लेकर भी अमेरिका को चेतावनी दी है।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखे एक पत्र में कहा कि ईरानी टैंकरों के खिलाफ ‘अवैध, खतरनाक और उकसावे वाली अमेरिकी धमकियां’ समुद्री डकैती का एक स्वरूप हैं और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं।’

उन्होंने पत्र में कहा कि अमेरिका को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धमकाना, दबंगई दिखाना बंद करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करना चाहिए।

जरीफ ने कहा कि किसी भी अवैध कदम के लिए अमेरिका जिम्मेदार होगा। ‘ईरानियन एसोसिएशन ऑफ एक्सपोर्ट्स ऑफ क्रूड प्रोडक्ट्स’ के प्रवक्ता हामिद हुसैनी ने शनिवार को कहा कि अमेरिका व्यावहारिक रूप से ईरान से वेनेजुएला के लिए ऐसे समय में ईंधन के शिपमेंट को अवरुद्ध में असमर्थ होगा जब दोनों देशों को अपने ऊर्जा क्षेत्रों पर अमेरिकी प्रतिबंध के प्रभावों को कम करने के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है।

उन्होंने वेनेजुएला को गैसोलीन की बड़ी खेपों को भेजने के ईरान के फैसले को एक सही कदम बताया जो कि काराकास को ईंधन की कमी से निपटने में मदद करने के लिए है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी ने कहा कि अमेरिका जल्द ही सीरिया और इराक से खदेड़ा जाएगा, ‘जहां वह दोनों अरब देशों में अवैध रूप से मौजूद है।’ खामेनी ने ईरानी छात्रों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस मीटिंग में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से अमेरिकी इराक और सीरिया में नहीं बने रहेंगे और उन्हें इन देशों द्वारा निकाल दिया जाएगा, क्योंकि अमेरिकी लोगों ने आतंकवाद को समर्थन दिया है और क्षेत्रीय देश उनसे नफरत करते हैं।’

जिस तरह से ईरान ने अमेरिका के खिलाफ रुख अख्तियार किया हुआ है, उसे देखकर लग रहा है कि दोनों देशों के बीच जल्‍द ही जंग हो सकती है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी ने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि इराक और सीरिया से अमेरिका के लोगों का जल्‍द खदेड़ा जाएगा। जिसके बाद यह साफ है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ सकती है।