चीन को जवाब देने के लिए इस देश ने उतारा ये खतरनाक हथियार, तैनात की…

चीन को चौतरफा घेरने के लिए दुनिया के तमाम देश तैयार हैं। वहीं ड्रैगन की बढ़ती दादागिरी पर लगाम लगाने के लिए अमेरिकी नौसेना ने इस इलाके में युद्धाभ्‍यास शुरू किया है।

 

अमेरिकी नौसेना ने दुनियाभर में अपने सैन्‍य ताकत का प्रतीक कहे जाने वाले दो एयरक्राफ्ट कैरियर को दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्‍यास के लिए उतार दिया है।

अमेरिकी नौसेना युद्धाभ्‍यास करके चीन को सख्‍त संदेश दे रही है। वहीं चीनी नौसेना भी इसी इलाके में कई दिनों से नौसेना महाअभ्‍यास कर रही है।

साउथ सी में चीन पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने अपने दो युद्ध पोत USS रोनाल्ड रीगन और USS निमित्ज़ को तैनात किया है। जिसके बाद से इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।

पिछले कुछ दिनों से लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच तनातनी का माहौल है। इसी बीच चीन के लिए एक और बुरी खबर है। दरअसल अमेरिका ने परमाणु शक्ति से लैस अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर साउथ चाइना सी में भेज दिए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि चीन के साथ अमेरिका का तनाव और ज्यादा बढ़ गया है।