इस देश ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!, कुछ घंटों में की 8.40 लाख करोड़ की कमाई, जानिए कैसे…

सऊदी की सरकारी पेट्रोलिमय कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है कंपनी की बाजार कैप 2 ट्रियलन डॉलर यानी 2 लाख करोड़ डॉलर ( करीब 142 लाख करोड़ रुपए) हो गई है

 

सऊदी अरामको (Saudi Aramco market cap 2 trillion dollar) ऐसा करने वाली संसार की पहली कंपनी है  इससे बाजार कैप 12,000 करोड़ डॉलर (करीब 8.40 लाख करोड़ रुपये) बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर (2 लाख करोड़ डॉलर) हो गया यह एपल (1190 बिलियन डॉलर)  अमेजन (867 बिलियन डॉलर) के कुल बाजार कैप के बराबर है अरामको (Saudi Aramco market Capitalization)  का वैल्यूएशन सऊदी अरब की GDP (779.29 अरब डॉलर) का ढाई गुना है

ये हैं संसार की 5 सबसे बड़ी कंपनी- मार्केट कैप के लिहाज से सऊदी अरामको 2 ट्रिलियन 142 लाख करोड़ के साथ वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है वहीं, आइफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) 1.19 ट्रिलियन करीब 84.49 लाख करोड़ रुपये की बाजार कैप के साथ नंबर-2 आ गई है इसके बाद तीसरा नंबर माइक्रोसॉफ्ट का आता है  1.15 ट्रिलियन करीब 81.65 लाख करोड़ रुपये है वहीं, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 927 बिलियन 65.82 लाख करोड़ रुपये है पांचवें नंबर पर
अमेजन 867 बिलियन 61.55 लाख करोड़ रुपये है