कोरोना लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ ये बदलाव, जानिये आज का रेट

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच देश के राज्यों की कई सरकारों ने वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में वहां पेट्रोल -डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

डीजल के की बात करें तो अब दिल्ली में डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 66.21 रुपये और कोलकाता में 65.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत आगरा- 73.78 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 67.16 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 74.05 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 77.39 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 73.55 रुपये/लीटरभोपाल- 77.58 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 68.58 रुपये/लीटर