करण जौहर के इस ब्लैक एंड वाइट लुक ने बॉलीवुड स्टार्स के उडाए होश, कहा:’अचानक बुड्ढ़ा हो…’

करण जौहर ने लॉकडाउन के दौरान अपना नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लॉकडाउन में करण जौहर अपने सफेद हुए बाल कलर नहीं करवा पा रहे हैं और उन्होंने ऐसे ही रहने का फैसला किया है.

करण जौहर को इस लुक में देखकर वरुण धवन हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने यह बात भी मानी कि वह ग्रे हेयर के साथ वाकई अच्छे दिख रहे हैं. वहीं इस लुक के बारे में करण जौहर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई ऑप्शन नहीं तो मैंने अब इस लुक को एक्सेप्ट कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार ऐसे लुक में सामने आया हूं.

वहीं इस पर करण जौहर कहते हैं कि मुझे पता नहीं, लेकिन मेरे बच्चे कहने लगे हैं कि मैं अचानक बुड्ढ़ा हो गया हूं. यही नहीं वरुण धवन ने करण के इस लुक को देखकर उन्हें ‘बॉन्ड विलेन’ का कॉम्प्लिमेंट भी दे डाला.