विस्फोटक बल्लेबाजी करते वक़्त आंद्रे रसेल के साथ मैदान में हुआ यह बुरा हादसा

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधियों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले आंद्रे रसेल बीच मैदान एक दुर्घटना का शिकार हो गए। कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान गुरुवार को एक घातक गेंद रसेल के हेलमेट पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

सबीना पार्क में जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेले गए मैच के दौरान 14वें ओवर में आंद्रे रसेल ने हार्डस विल्जोएन की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करना चाहा, लेकिन विल्जोएन की यह गेंद रसेल के सिर पर (दाएं कान के पास) लगी। रसेल के चोटिल होने के बाद उनकी टीम को भी इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

जिस वक्त यह हादसा हुआ तब रसेल शून्य पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद लगने के बाद वह मैदान पर ही लेट गए, हालांकि वह खड़े होकर खुद ही बाहर जाने लगे। इसके बाद उन्हें रोका गया और स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।