13 वर्ष बाद पाकिस्तान ने किया ऐसा, कहा भारत करने से कतराता

पाकिस्तान ने एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद अपने घर में कोई टेस्ट मैच जीता है. दरअसल, आतंकी हमले के बाद संसार के इस हिस्से में कोई भी देश दौरा करने से कतराता था, लेकिन अब श्रीलंका के विरूद्ध अपने बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद नसीम शाह (5/31) की प्रतिनिधित्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाक ने 476 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को 212 रन पर समेट दिया.
 खेल के चौथे दिन श्रीलंका को जीत के लिए 264 रन की दरकार थी जबकि उसके तीन विकेट शेष थे. मगर पांचवें दिन के तीसरे ही ओवर में पाकिस्तान गेंदबाजों ने श्रीलंका का बोरिया बिस्तर बांध दिया. शतकवीर  सीरीज में दो सेंचुरी ठोकने वाले आबिद अली को मैन ऑफ द मैच  मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. याद हो कि रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था.

12 वर्ष बाद शीर्ष चार बल्लेबाजों के पारी में शतक
पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट होने के बाद इस तरह वापसी करना पाक की जीवटता  लड़ने की भावना को भी प्रदर्शित करता है. मैच में अजहर अली बतौर कैप्टन अपने पहले ही मैच को न सिर्फ जीतने में सफल रहे बल्कि शतक भी जमाया. आबिद अली (174)  शान मसूद (135) के साथ-साथ बाबर आजम (100*) ने भी इस मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ा. पाक ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 555 रन बनाकर घोषित कर दी.
 टेस्ट इतिहास में दूसरी बार किसी टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजोें ने एक पारी में शतक जड़े. इससे 12 वर्ष पहले भारतीय बल्लेबाजों ने 2007 में बांग्लादेश के विरूद्ध ढाका में यह उपलब्धि हासिल की थी. अजहर का यह 16वां, जबकि बाबर का यह पिछले चार मैचों में तीसरा जबकि कुल चौथा टेस्ट शतक है. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 148 रन जोड़े. मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस ऐतिहासिक जीत के साथ पाक दुनिया टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया. चार मैच में 1 जीत, 1 पराजय  दो ड्रॉ  80 अंक के साथ पाक तीसरे क्रम पर पहुंच चुका है. आठ मैच में पांच जीत, दो पराजय  280 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है तो भारतीय क्रिकेट टीम की दुनिया टेस्ट चैंपियनशिप में बादशाहत बरकरार है. हिंदुस्तान ने अपने सभी सात मैचों में जीत हासिल की  360 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है.