ये बनेंगे देश के सबसे बेहतरीन रेलवे स्‍टेशन, एयरपोर्ट से भी ज्‍यादा खूबसूरत, जानें इनके नाम

रेल मंत्रालय देश के 500 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास की घोषणा कर चुका है. इनमें तमाम स्‍टेशनों पर काम शुरू हो चुका है और बचे स्‍टेशनों पर भी जल्‍द निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

पुनर्विकसित हो रहे सभी स्‍टेशन कोई न कोई खासियत लिए हुए हैं. इन सभी स्‍टेशनों में सबसे खूबसूरत तीन स्‍टेशन कौन सें होंगे? जिन्‍हें विकसित करने में खर्च भी अधिक किया जा रहा है.

रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों की सुविधाओं का ध्‍यान रखते हुए सभी स्‍टेशनों को विकसित किया जा रहा है. सभी स्‍टेशनों में न्‍यूनतम सुविधाएं तय कीं गयी हैं, जिसमें लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, वेटिंग हाल शामिल होगा. इनमें सबसे अधिक बजट वाले तीन स्‍टेशन हैं, जो सबसे बड़े और खास बनेंगे. इन स्‍टेशनों में रोजाना यात्रियों की आवाजाही लाखों में होती है.

नंबर एक

देश के सबसे बड़े स्‍टेशन के रूप में नई दिल्‍ली को विकसित किया जाएगा. यहां पर करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस स्‍टेशन रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों की आवाजाही होती है. कुल 2.2 लाख वर्ग मीटर का क्षेत्रफल होगा. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन और बाहर निकलने के लिए प्रस्थान अलग अलग होगा. स्टेशन काम्पलेक्स में छह मंजिला दो सिग्नेचर गुंबद यानी सिग्नेचर डोम बनाई जाएगी. गुंबद की ऊंचाई जमीन से क्रमश: 80 मीटर और 60 मीटर होगी.
स्विट्जरलैंड समेत इन देशों के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर अपने देश में एक साल में बिछती है रेल लाइन, यहां जानें

नंबर दो

पहले नंबर पर दिल्‍ली स्‍टेशन के बाद दूसरे नंबर पर सूरत स्टेशन होगा. इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे, सिटी बस टर्मिनल स्टेशन, मेट्रो को एकीकृत करके निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. पूरा स्टेशन परिसर अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार केंद्र जैसा दिखेगा. यहां पर करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

नंबर तीन

तीसरे नंबर परक मुंबई का सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन है. इस स्‍टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सारी आधुनिक सुविधएं होंगी. यहां पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.