लॉकडाउन के बीच यूपी के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए सीएम योगी ने निकाला ये अनोखा उपाय…

कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन है व इस कारण सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय भी बंद है. इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी शैक्षिक संस्थानों में औनलाइन क्लास प्रारम्भ करवाएं व इसको लेकर स्थाई मॉडल पर कार्य करें.

सीएम ने ई-कंटेंट व औनलाइन पढ़ाई के स्थाई मॉडल पर कार्य किए जाने का भी आदेश दिया. अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि मंगलवार से प्रारम्भ हुई उच्च शिक्षण संस्थानों की औनलाइन कक्षाओं में लगभग 80 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया है.

इसी प्रकार टेक्निकल संस्थानों ने एमसीए, एमबीए व बीटेक सहित दूसरे पाठ्यक्रम के लिए 2,736 घंटे का औनलाइन कंटेंट अपलोड किया गया है.