गोरखपुर सुपरफास्ट समेत ये ट्रेनें निरस्त, यात्री जान ले पूरी खबर

मुरादाबाद-शाहजहांपुर सेक्शन में मरम्मत कार्य के लिए अलग-अलग स्थानों पर रविवार को 13 घंटे का ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली अप व डाउन दिशा की कई ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट रहेंगी। कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है, जिसके चलते वे देरी से बरेली जंक्शन पहुंचेंगी।

इसमें 12584 आनंद विहार-लखनऊ एसी डबल डेकर, 14315 नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा, 12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस, 04375 अलीगढ़ बरेली पैसेंजर, 04377 अलीगढ़ बरेली पैसेंजर, 04366 मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 04376 बरेली अलीगढ़ पैसेंजर, 04378 बरेली अलीगढ़ पैसेंजर, 04365 बरेली मुरादाबाद पैसेंजर, 04303 बरेली दिल्ली पैसेंजर, 04304 दिल्ली-बरेली पैसेंजर आदि ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद-शाहजहांपुर सेक्शन में पड़ने वाले ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग के अलावा कुछ अन्य कार्यों के लिए रविवार को सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें निरस्त रहेंगी।