अपने पेटीएम अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए जरुर अपनाए ये टिप्स

Paytm के 350 मिलियन यूजर्स के लिए बड़ा खबर है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। पेटीएम ने अपने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए केवाईसी(KYC) के समय गलती न करने की सलाह दी है। केवाईसी के दौरान की गई एक गलती ग्राहकों के बैंक खाते को खाली कर सकती है।

हैकर्स पेटीएम जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर यूजर्स का पासवर्ड और ओटीपी जान लेते हैं. जैसे www.paytmuser.com, www.kycpaytm.in

हैकर्स यूजर्स से पेटीएम केवाईसी के नाम पर निजी जानकारी ले लेते हैं और कई बार उनसे ऐसे ऐप डाउनलोड करवा लेते हैं जिनके जरिए वे आसानी से उनका मोबाइल फोन हैक कर लें. हैकर्स यूजर्स से Anydesk, Teamviewer जैसे ऐप डाउनलोड करवाकर उनसे कोड पूछ लेते हैं. ऐसे यूजर्स का फोन उनके कब्जे में आ जाता है और वे यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगा देते हैं.

और jn29832.ngrok.io/index.php ये वेबसाइट पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट लगती है लेकिन ये फेक होती है. आप जैसे ही इस पर क्लिक कर के अपनी डीटेल इसमें डालेंगे ये हैकर्स के पास चली जाएगी और इससे आपका अकाउंट खाली हो जाएगा.