ये स्किन केयर रूटीन अपनाकर अपनी त्वचा को बनाए और भी सुन्दर

वर्क फ्रॉम होम करना कहना आसान लगता है पर करना मुश्किल है‌। ऐसे में कई महिलाओं का दिनभर घर और ऑफिस का काम करने में टाइम बीत जाता है। मगर आपको अपनी पहली वाली स्किन केयर रूटीन अपनाने में मुश्किल आ रही है, तो ऐसे में आप इन आसान से टिप्स को अपनाकर अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हो‌।

एक्सरसाइज करें

काम से थोड़ा समय निकाल कर 10 से 15 मिनट एक्सरसाइज करें। आप चाहें तो कोई अच्छा सा म्यूजिक लगा कर डांस भी कर सकते हैं। इससे शरीर में पसीना आएगा और स्किन पोर्स खुलने में मदद मिलेगी।

फेसपैक लगाएं

अपने काम से थोड़ा समय निकाल कर फेसपैक तैयार कर लगाएं।आप घर पर पड़े बेसन, दूध, हल्दी आदि चीजों से फेसपैक तैयार कर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को पोषण मिलेगा।

पानी की बोतल रखें पास

काम करने से पहले अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। हर 30 मिनट के बाद इसे पीते रहे। साथ पानी के खत्म होने पर किसी को कहने की बजाय खुद भरने जाए। इससे लगातार बैठने से आपकी बॉडी में अकड़न फील नहीं होगी।