इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ गौहर खान का रोजा खोलने वाला ये फोटो, कैप्शन में लिखा…

रमजान के पाक महीने में एक्ट्रेस गौहर खान रोजा रख रही हैं। इसके साथ ही गौहर खान इफ्तारी का खूब मजा ले रही हैं। वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इफ्तारी करते हुए एक फोटो शेयर की है। गौहर खान अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, परन्तु अभी गौहर अपने घर में हैं व लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं।

लॉकडाउन के चलते गौहर खान घर का सारा कार्य खुद ही कर रही हैं। गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें कपड़े धोने के बाद उनके हाथों की हालत साफ देखने को मिली।

वहीं गौहर खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये कल का इफ्तार है। वहीं आज मैं वक्त बाकी है। #Bhukkad । । Hahahahah ! वहीं पिज्जा, चाट व शरबत #Roza22. गौहर की इस तस्वीर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।