नाखून को खूबसूरत बनाने के लिए करे ये उपाय

नाखूनों को आॅलिव आॅयल में कुछ देर भिगोकर रखें। इससे नाखूनों को नमी तो मिलेगी और साथ ही वे चमकदार और मजबूत बनेंगे।नाखूनों को मजबूत बनाए रखने के लिए घर के काम करते समय हमेशा दस्ताने (ग्लॅव्स) रखें।इसके अलावा नेलपेंट रिमूवर एसीटोन रहित होना चाहिए। एसीटोन आपके नाखूनों की नमी को छीनकर उन्हें रूखा, बेजान व कमजोर बनती है।

सुदंरता सिर्फ चेहरे की ही नहीं होती है। नाखूनों का भी इस में महत्वपूर्ण योगदान होता है। हालांकी अधिकतर महिलाएं अपने नाखूनों के प्रति उदासीन होती हैं। जिसके कारण उनके नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। उन्हें मजबूत व सुन्दर बनाने के लिए आप जैतून के तेल का सहारा ले सकते हैं।