होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए करे ये उपाय

अगर आपके होंठ भी काले हैं  आप इन्हें गुलाबी करना चाहते हैं. तो इनपर मार्केट में मिलने वाले लिप बाम  स्क्रब का इस्तेमाल करने की स्थान आप नीचे बताए गए स्क्रब का इस्तेमाल करें. ये स्क्रब आप सरलता से घर में बना सकते हैं  इन स्क्रब को होंठों पर लगाने से होंठ एकदम मुलायाम  गुलाबी हो जाएंगे.

चावल:चावल की मदद से भी होंठों के काले पन को दूर किया जा सकता है. आप थोड़े से चावल लेकर उन्हें अच्छे से पीस लें. फिर इसके अंदर आप वेसिलीन डालकर स्क्रब तैयार कर लें. इस स्क्रब को आप होंठों पर 3 मिनट तक रगड़ें. ऐसा करने से होंठों पर जमा कालापन दूर हो जाएगा  होंठ चमकने लग जाएंगे  एकदम मुलायम भी हो जाएंगे.

चुकंदर:चुकंदर को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है  इसे खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है. वहीं चुकंदर का रंग गुलाबी होता है  इसे होंठ पर लगाकर होंठों को प्राकृतिक ढंग से गुलाबी किया जा सकता है. चुकंदर को सूखाकर आप इसका स्क्रब तरह कर लें  रोज इस स्क्रब को अपने होंठों पर लगाएं. इस स्क्रब को होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी हो जाएंगे.

इस तरह से तैयार करें स्क्रब आप एक चुकंदर को काट कर धो लें  इसे कुछ दिनों के लिए धूप में रख दें. जब ये अच्छे से सूख जाए तो इसे पीस कर एक पाउडर तैयार कर लें. इसके बाद चीनी को मोटा-मोटा पीस लें  उसमें ये पाउडर मिला दें. इस स्क्रब को डब्बे में बंद करके रख दें. वहीं जब आप ये स्क्रब प्रयोग करें तो इसमें ग्लिसरीन डाल दें  इसे होंठों पर रगड़ लें. हल्के हाथों से इस स्क्रब को दो मिनट का होंठों पर रगड़े  फिर पानी की मदद से इसे साफ कर दें. इसे साफ करते ही आपके होंठों पर गुलाबीपन आ जाएगा जो कि लंबे समय तक रहेगा.

ऊपर बताई गई चीजों के अतिरिक्त आप रोज रात को सोने से पहले अपने होंठों पर बादाम का ऑयल भी लगाया करें. बादाम के ऑयल में विटामिन ई होता है जो कि स्कीन को गोरा कर देते है  होंठों की स्कीन सदा मुलायम भी बनीं रहती है.