मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार ये नेता, 24 अप्रैल को दून में होगी बैठक

चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए जल्द सीट खाली कर सकते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की 24 अप्रैल को दून में होने वाली बैठक में इस फैसले पर मुहर लग जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए कई विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं।

सबसे पहले चंपावत के विधायक गहतोड़ी ने इसका ऐलान किया था और वे अभी भी अपनी बात पर अड़गि हैं। इसके बाद कपकोट विधायक सुरेश गडिया, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा व रुद्रप्रयाग के भरत चौधरी शामिल हैं। वहीं, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सशर्त सीट छोड़ने की बात कही थी।

उधर, कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद नाराज चल रहे धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं। भाजपा सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री धामी चंपावत से ही उप चुनाव लड़ेंगे। इस संबंध में वे पार्टी हाईकमान के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी कर चुके हैं।

चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी भी अपनी इच्छा से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वाकिफ करा चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 23 अप्रैल की शाम देहरादून पहुंच रहे हैं। वे अगले दिन पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधानसभा चुनाव प्रबंधन की टीमों के साथ बैठक करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि इसी दिन मुख्यमंत्री के विधानसभा को लेकर पूरी तरह से तस्वीर साफ हो जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी कहना है कि धामी का चंपावत से चुनाव लड़ना लगभग तय है।  मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान जब सीएम धामी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई विधायकों ने पेशकश की है।