कोरोना के बाद चीन में हुआ ये भयानक…, 11 लोगों की मौत

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि धमाका होने से टाइजहोउ शहर में आसपास उपस्थित रिहायशी इमारतों व फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचा है.

 

सरकार ने सोशल मीडिया पर बताया कि विस्फोट ( explodes ) बहुत ही भयानक था. आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया व पास में खड़ी कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.

राज्य के मीडिया द्वारा प्रकाशित झेजियांग के पूर्वी प्रांत में ( eastern province of Zhejiang ) वेनलिंग शहर के पास हुए हादसे का वीडियो फुटेज में लोगों के चीखने व आग का एक बड़ा सा गुब्बार आसमान में दिखाई दे रहा है.

वीडियो में घटना स्थल के पास कुछ मकान के ढहने व टैकर के मलबे का टुकड़ा हवा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एक अन्य वीडियो में टैंकर के अवशेष दिखाई दे रहे हैं.

चाइना में शनिवार को एक भयावह एक्सीडेंट हो गया, जिसमें अब तक 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 117 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि राजमार्ग  पर आकस्मित एक ऑयल टैंकर ( Oil Tanker Blast ) फट गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इर्द-गिर्द के घरों व कारखानें भी ध्वस्त हो गए.