कोरोना की चपेट में आए बीजेपी के ये महान नेता, लोग कर रहे ठीक होने की दुआ

दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में कोरोनावायरस का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले यहां एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. दिल्ली बीजेपी यूनिट के मीडिया इंचार्ज अशोक गोयल ने बताया, “ऑफिस को डिसइन्फेक्ट और सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

 

सोमवार को कार्यालय के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. 42 लोगों में से 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को कोरोना सेंटर भेज दिया गया है.”

उन्होंने बताया कि दिल्ली बीजेपी यूनिट के संगठन सचिव सिद्धार्थन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

उन्होंने कहा कि वो एक हफ्ते से क्वारंटीन में हैं. उन्होंने उन सबसे टेस्ट करवाने और अपने आप को अलग-थलग करने की अपील की है जो उनके संपर्क में पिछले कुछ दिनों में आए थे.

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष (Delhi Pradesh BJP President) आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हल्के बुखार के बाद पिछले हफ्ते मैंने अपना टेस्ट करवाया, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आया. लेकिन मैं असहज महसूस कर रहा था. इसके बाद मैंने दोबारा अपना टेस्ट करवाया. इस बार रिजल्ट पॉजिटिव आया.”