लॉकडाउन के बाद एयरलाइन कंपनियों के स्टाफ सुरक्षा के लिए पहनेगा ये फ्लाइट सूट

लॉकडाउन खुलने के बाद हवाई यात्रा को शुरू किए जाने की चर्चा है। इसी बीच एयरलाइन कंपनियां इस तैयारी में हैं कि दोबारा बिजनेस शुरू होने पर किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए इसको लेकर कंपनियों कई तरह के उपायों पर भी काम कर रही हैं।

विमानन कंपनी एयर एशिया ने पीपीई फ्लाइट सूट दिखाया है, जो उनका केबिन क्रू, एयर हॉस्टेस स्टाफ पहनेगा। पूरे सफर के दौरान फ्लाइट के क्रू मेंबर इसी सूट को पहनेंगे।

इसकी जानकारी आयुष्मान भारत के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर वरुण झवेरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एयर एशिया का केबिन क्रू एक खास तरह के पीपीई सूट पहने हुए दिख रहा है।