सुंदर व बेदाग त्वचा के लिए अपनाए उड़द दाल का ये फेस मास्क, जरुर देखें

सुंदर व बेदाग स्किन हर लड़की की चाह होती है। मगर चेहरे पर धूल-मिट्टी पड़ने, गलत खानपान व हार्मोंस असंतुलन के कारण स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती है।

मगर उनमें कैमिकल्स होने से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ नैचुलर चीजों से फेसपैक के बारे में बताते हैं। इसे लगाने से करीब 1 महीने में आपको जिद्दी झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा।

सामग्री

काली उड़द दाल- 3 बड़े चम्मच
कच्चा दूध- आवश्यकता अनुसार
विटामिन-ई कैप्सूल- 1

विधि

. एक कटोरी में दाल और दूध डालकर 3-4 घंटों तक भिगोएं। . अब इसमें से एक्सट्रा दूध निकालकर दाल पीस लें।
. इसका स्मूद पेस्ट बनने पर इसमें विटामिन- ई ऑयल डालकर मिलाएं।
. आपका फेसपैक बनकर तैयार है।

. उदड़ दाल एक नैचुरली एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलता है।
. विटामिन ई ऑयल और दूध डेड स्किन सेल्स को साफ करके झाइयां कम करने व चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है।
. इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर पड़ी झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगती है।