लॉकडाउन से परेशान दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगी ये एक्ट्रेस

इस पहल के माध्यम से हम महाराष्ट्र के भंडारा जिले में दिहाडी मजदूरों की मदद कर सकते है. हमें एक बार फिर डीहैट फाउंडेशन के साथ साझेदारी करने पर गर्व है.”

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत में जंग लगातार जारी है. 25 मार्च से ही देश में लॉकडाउन लागू है और सख्ती के साथ लोगों को घरों में रहने को कहा गया है.

इस बीच आज यानी 20 अप्रैल से कुछ राज्यों, जिलों में लॉकडाउन को लेकर राहत दी गई हैं, जिसमें जरूरी क्षेत्र से जुड़े कामकाज में छूट के अलावा कुछ हद तक सरकारी कामकाज शुरू किया गया है.

कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, “हम सभी के लिए यह कठिन समय रहा है, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हें दूसरों की तुलना में अधिक नुकसान उठाना पड़ा है.

पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने के बाद एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब दिहाड़ी मजदूरों के मदद के लिए आगे आई हैं.