कोरोना संकट के बीच इन दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बनाया ये एप्प

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने 34,000 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अपना ‘वेलनेस मित्र’ एप्प विकसित किया है। इस बारे में कंपनी के कार्यकारी निदेशक मंडल के सदस्य राजेश उप्पल ने कहा, ” हम एक अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

हमने वेलनेस मित्र एप्प विकसित किया है जो आरोग्य सेतु एप्प का ही पूरक है।”यह एप्प कंपनी के देशभर में फैले कर्मचारियों की वास्तविक समय में स्वास्थ्य निगरानी करने में सहायक है। वहीं कर्मचारी इस एप्प की माध्यम से आकस्मिक स्थिति में मदद भी मांग सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप्प किसी व्यक्ति के आने-जाने, मिलने-जुलने या संपर्क में आने की जानकारी देती है और कोविड-19 से संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट देती है। वहीं प्रौद्योगिकी मदद से हम अपने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की वास्तविक समय में निगरानी कर रहे हैं।