ये देश बना कोरोना वायरस की राजधानी, दिन-ब-दिन महामारी लेती जा रही है भयावह रूप अब होगा सबका अंत…

दुनिया में कोरोना वायरस का कैपिटल बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. शनिवार को अमेरिका में 23,488 नए केस सामने आए और 1,218 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है.

जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 26,692 नए केस आए थे और 1,595 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि समय बहुत कम है और ऐसे में यूएस भारत के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन विकसित करने को लेकर ‘बेहद करीब’ से काम कर रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अमेरिका में जबरदस्त भारतीय आबादी है और जिन लोगों के बारे में आप बात कर रहे हैं, उनमें से कई वैक्सीन पर भी काम कर रहे हैं. इसमें सभी महान वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल हैं.”