कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये यूपी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, अब बिना मास्क के निकले बाहर तो…

उत्तर प्रदेश में बिना अपने चेहरे को ढकें सड़क पर निकलने पर 100 से लेकर 500 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. इसी तरह लॉकडाउन के उल्लंघन पर भी 100 से लेकर 1000 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. दोपहिया वाहन पर केवल चलाने वाला ही बैठ सकता है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये यूपी सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। लॉकडाउन में नियमों का पालन करने के लिये दंड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं यूपी में शनिवार को एक दिन में 203 नए कोरोना पॉजिटिव के नये मामले सामने आये, जबकि 275 मरीज छीक हो कर डिस्चार्ज किये गये.

इसकी जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी.