कोरोना को लेकर आई ये बड़ी खबर, 24 घंटे में दुनियाभर में सामने आए इतने मामले

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 94 लाख 97 हजार के पार हो चुका है. साथ ही मौतों का आंकड़ा 7 लाख 23 हजार से ज्यादा हो चुका है.

 

मास्क का इस्तेमाल जरूर करें-गिरिराज सिंह  8 अगस्त तक देश में 2,41,06,535 लोगों का टेस्ट किया गया. वहीं एक दिन में 7,19,364 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

दुर्भाग्य से मुझे तीसरी दफा क्वारंटाइन होना पड़ रहा है. मेरे दो-दो नजदीकी सहयोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मैं भुगत रहा हूं ..आप न भुगतें. 2 गज की दूरी है बहुत जरूरी..

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 94 लाख 97 हजार के पार हो चुका है. साथ ही मौतों का आंकड़ा 7 लाख 23 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.

नए आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोवायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,53,011 पर पहुंच गए हैं, जिसमें 6,28,747 एक्टिव केस हैं, वहीं 14,80,885 लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं.

कोरोनावायरस महामारी  से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 64,399 नए केस सामने आए हैं, साथ ही 861 लोगों की कोरोवायरस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है.