कोरोना को लेकर आई ये बड़ी खबर, संक्रमितों की संख्या…पार

दुनिया के 19 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे नंबर पर है।

 

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 525 लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है। ब्राजील में संक्रमण के 24 घंटे में 22 हजार नए मामले और आए हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है। यहां अबतक 52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो गए है, जबकि एक लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 28 लाख के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अभी भी 63 लाख 88 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

बीते दिन दुनियाभर में 2.12 लाख नए मामले आए, जबकि 4555 लोगों की मौत हुई। अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है। 50 लाख मरीज पिछले 20 दिन में बढ़े हैं। अमेरिका, ब्राजील और भारत में दुनिया के 52 फीसदी मरीज हैं, बाकी 150 देशों में सिर्फ 48 फीसदी मरीज मिले हैं।