कोरोंना की चपेट में आए ये जानवर, किया गया क्वारंटाइन

ऑफिसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘चरवाहा जिन बकरियों और भेड़ों की देखरेख कर रहा था, उनमें से कुछ को सांस की परेशानी आने लगी। । अभी जबकि सभी स्थान कोरोना संक्रमण चल रहा है तो लोग भयभीत हो गए कि कहीं जानवरों को भी यह बीमारी न हो गई हो.’

पशुपालन विभाग के एक ऑफिसर ने बताया कि जिले के गोल्लारहट्टी तालुके के गोडेकेर गांव ने पाया कि कुछ बकरियों और भेड़ों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.कर्नाटक के तुमकुरु जिले में चरवाहे को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद करीब 50 बकरियों व भेड़ों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.