झांइयों को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान सा तरीका

टमाटर को पीसकर चेहरे पर पेस्ट लगाने से चेहरे का निखार बढ़ता है। साथ ही मुंहासे, झाइयां और अन्य दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। 200 ग्राम टमाटर और हल्दी रस को मिलाकर मिक्सचर बना लें।

 

समय-समय पर इस मिश्रण को पीने से मुंहासों की समस्या से निजात मिलती है। टमाटर के गूदे में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगाने से मु्ंहासों के लिए फायदा करेगा।

रोज की भागदौड़ वाली जिंदगी और सही से खान-पान न होने का असर हमारी सेहत पर पड़ता है। बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण स्किन की डलनेस समेत कई सारी स्किन प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ती है।

रोज की धूल-मिट्टी का सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। इसी कारण आए दिन स्किन से जुड़ी परेशानियां होती रहती हैं। स्किन डलनेस, टैनिंग, कील-मुंहासे होना, ड्रायनेस आदि समस्याएं आए दिन होती रहती हैं।

ये समस्याएं आपकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं। ऐसे में इन समस्याओं से निजात पाने के लिए टमाटर आपके बहुत काम आ सकता है।