यूपी के ये 41 जिले बने कोरोना का हॉटस्पॉट, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 435 के पार…

कोरोना वायरस से बचने के सारे उपायों के बाद अब भारत में भी तेजी से इसके मरीजों में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज सामने आए. बीते शुक्रवार को भारत में कुल 1035 मरीज सामने आए, वहीं इस महामारी ने 40 लोगों की जान ले ली.

उत्तर प्रदेश में काेराेना वायरस से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही  मरने वालों का संख्या चार हो गई है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो की उम्र 70 साल से अधिक जबकि एक की उम्र 55 व दूसरे की 25 साल थी।

आगरा 92, लखनऊ 29, गाजियाबाद 25, नोएडा 63, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4,कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 1, रामपुर में 5 मुजफ्फरनगर 4, अमरोहा 2, मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।