समाजवादी पार्टी में मचा घमासान, क्या शिवपाल यादव और अखिलेश नहीं रहेगे एक साथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच यह तो तय है कि चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव एक साथ नहीं रहेंगे। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवपाल सपा को छोड़ते हैं या अखिलेश उन्हें पार्टी विधानमंडल दल से निकालते हैं।

दोनों ही ‘पहले आप-पहले आप’ का दांव खेल रहे हैं। अखिलेश यादव कह रहे हैं कि चाचा जल्दी जाएं तो शिवपाल चुनौती दे रहे हैं कि यदि अखिलेश को लगता है कि वह भाजपा से मिले हुए हैं तो जल्दी विधानमंडल दल से बाहर करें। आइए हम आपको समझाते हैं कि असल में दोनों क्यों एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं।

अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है। चाचा को जल्दी से पार्टी में ले ले। बीजेपी के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन बीजेपी ये बताए कि चाचा को लेकर वो इतनी खुश क्यों है।

वहीं बाद में शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा के 111 विधायक हैं। उनमें से एक वे भी हैं। यदि समाजवादी पार्टी उन्हें बीजेपी में भेजना चाहती है तो निकाल क्यों नहीं देती। इससे पहले भी जब अखिलेश ने कहा था कि जो बीजेपी से मिल गया है वह सपा में नहीं रह सकता तो शिवपाल ने कहा था कि यदि अखिलेश को ऐसा लगता है तो वह तुरंत उन्हें निकाल दें।

दरअसल, इसके पीछे विधानसभा की सदस्यता और दल-बदल विरोधी कानून एक बड़ी वजह है। 1985 में अस्तित्व में आए इस कानून के मुताबिक, सपा के सिंबल पर विधायक बने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल यादव यदि किसी दूसरी पार्टी में शामिल होते हैं या नया दल बनाते हैं तो जसवंतनगर सीट से उनकी सदस्यता स्वत: रद्द हो जाएगी।

इसलिए अखिलेश बागी चाचा को बार-बार बीजेपी में शामिल हो जाने को उकसा रहे हैं। वहीं, शिवपाल अपनी सदस्यता बचाने के लिए अखिलेश यादव को विधायक दल से निकालने को कह रहे हैं। ऐसा करने पर शिवपाल यादव दूसरे दल में चले जाने पर भी विधानसभा का सदस्य बने रह सकते हैं।

विधानसभा की सदस्यता के साथ ही दोनों चाचा-भतीजे की कोशिश कार्यकर्ताओं और जनता के सामने विक्टिम कार्ड खेलना भी है। शिवपाल चाहते हैं कि अखिलेश उन्हें निकालें ताकि वह कार्यकर्ताओं के सामने इसे अपने अपमान के रूप में पेश करके राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर सकें तो दूसरी तरफ अखिलेश चाहते हैं कि चाचा खुद छोड़कर जाएं ताकि वह इसे धोखे के रूप में पेश करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दे सकें।