योगी सरकार ने उठाया ये सकत कदम जिसके तहत यदि पैदल यात्रा करते दिखे मजदूर तो अधिकारियों की होगी

औरैया में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कई प्रवासी मजदूर रोक दिए गए हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसी भी हाल में मजदूरों को पैदल, अवैध या असुरक्षित यात्रा करते देखा गया तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

मालूम हो कि औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को पैदल यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।

वहीं गाजीपुर में रोके जाने से मजदूर नाराज होकर बार-बार सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें किसी तरह सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की।