PARIS, FRANCE - DECEMBER 12: Bill Gates arrives for a meeting with French President Emmanuel Macron as he receives One Planet Summit's international philanthropists at Elysee Palace on December 12, 2017 in Paris, France. Macron is hosting the One Planet climate summit, which gathers world leaders, philantropists and other committed private individuals to discuss climate change. (Photo by Aurelien Meunier/Getty Images)

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने बताए सफलता के मंत्र, कहा बस करे ये काम फिर देखो…

अगर आप किसी चीज़ को अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम उसे अच्छा दिखने की कोशिश करे.” सफलताओ की ख़ुशी मनाए, पर अपनी असफलता से सीखना ना छोड़े.” नई चीज़ों से लोग घबराते है और बाद में उन्हें स्वीकारते है.

 

बिजली का अविष्कार इसका एक बड़ा उदाहरण है.” अगर कुछ बड़ा करना है तो आपको बड़ी रिस्क लेना होगी.” किसी मुश्किल काम को करने के लिए अलसी लोगो को ढूंढे, वह उस काम को करने का आसान तरीका ढूंढ लेंगे.”

 

खुद को दूसरो से कंपेयर ना करे, इस करेंगे तो आप आत्मविश्वास खो देंगे.” सफल लीडर केवल वह लोग ही कहलाते है जो दूसरो की मदद करते है.” दुनिया के सबसे अमीर आदमी कहे जाने वाले माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स जैसी सफलता हर कोई पाना चाहता है. लेकिन यह उतना आसान नहीं है.

 बिल गेट्स ने इस मुकाम तक पहुचने के लिए कड़ी मेहनत और लगन का इस्तेमाल किया है. आज यानी 28 अक्टूबर को बिल गेट्स ने अपना 64वा जन्मदिन मना रहे है. इस मौके पर आज हम आपको उनके कुछ सक्सेस मंत्र बताने जा रहे है. जो आपको जीवन में सफल बनाने में सहायता करेंगे.