दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़ों में देखने को मिली तेजी, जल्द दुनिया होगी…

कोरोना वायरस  जैसी वैश्विक महामारी  का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। दुनियाभर में महामारी से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है इसके अलावा पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमितो की संख्या 20 हजार से अधिक हो गयी है। यहां अब तक 20941 मामलों की पुष्टि हुई है और इसके कारण 476 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। दुनियाभर में महामारी से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है

कोरोना से बेल्जियम में 7924, ब्राजील में 7321, नीदरलैंड में 5082, कनाडा में 3854, स्वीडन में 2769, स्विटजरलैंड में 1749, मेक्सिको में 2270, आयरलैंड में 1319 और पुर्तगाल में 1063 लोगों की मौत हो गयी है।