ईरान की इस धमकी के बाद से दुनियाभर में मचा हड़कंप, बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने उठाया ये कदम

अमेरिकी हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के बाद ईरान ने इसका बदला लेने की चेतावनी दी है ईरान की इस धमकी के बाद से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है प्रयत्न की पुरजोर संभावना को देख बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से तत्काल इराक छोड़ने की अपील की है इससे इराकी ऑयल कंपनियों में कार्य करने वाले अमेरिकी कर्मचारी स्‍वदेश लौटने लगे हैं

ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब की तरफ से भी अपने नागरिकों को जल्‍द से जल्‍द इराक से वापस लौट आने की सलाह दी गई है विदेश मंत्री राब की तरफ से बोला गया कि, मैं दोनों पक्षों से प्रयत्न कम करने का आग्रह करता हूं आगे का प्रयत्न हमारे हित में नहीं है इसके साथ ही ब्रिटेन ने मध्यपूर्व में अपने सैन्य अड्डों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है बता दें कि इराक में ही ब्रिटेन के करीब 400 सैन्य ऑफिसर तैनात हैं

उधर, इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) भी अपना विदेश दौरा छोड़कर वापस अपने देश आ गए वे ग्रीस गए हुए थे इस्राइली सेना के अनुसार, देश की सेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है

दरअसल, विशेषज्ञों का मानना हे कि जैसा की ईरान ने चेतावनी भी दी है कि वह इस हमले का करारा जवाब देगा इससे दशा बिगड़ सकते हैं सिर्फ यही नहीं, उसके इन जवाबी हमलों से अमेरिकी  इस्राइली हितों को नुकसान भी पहुंच सकता है