दुनियाभर में मृतकों की संख्या एक लाख के पार, डब्ल्यूएचओ ने इस टेस्ट को दिया तवज्जो

सार पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 17 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं, तीन लाख 72 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। अमेरिका में स्थिति और गंभीर होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में रिकॉर्ड 2108 लोगों की मौत हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने पीसीआर टेस्ट को दी तवज्जो

  • डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल जे रयान ने कहा कि पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) आधारित परीक्षण संभवतः यह निर्धारित करने का सबसे सटीक तरीका है कि कोई कोरोना से संक्रमित है या नहीं।
  • सरकारों को विशेष रूप से पीसीआर आधारित या किसी अन्य तरह की परीक्षण से यह पता लगाना चाहिए कि संक्रमण है या नहीं।
  • रयान ने आगे कहा कि सामान्य तौर पर, पीसीआर आधारित परीक्षण यह बताने के लिए बेहतर हैं कि आप संक्रमित हैं या नहीं और सीरोलॉजी परीक्षण यह पता लगाने के लिए बेहतर है कि आप हाल ही में संक्रमित हुए हैं या अतीत में।
  • कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई।
  • दुनियाभर में में करोड़ों लोगों को कोविड-19 महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण घरों में ही ईस्टर मनाना पड़ा।
  • इस संक्रमण के कारण इटली में 18,849 लोगों की मौत हुई हैं। यह विश्वभर में किसी देश में सबसे अधिक मृतकों की संख्या है।
  • उसके बाद अमेरिका में 17,925 लोगों की मौत हुई है। वहीं, स्पेन में 15,843 लोगों की मौत हुई है।
  • इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 1,00,661 तक पहुंच गई। इनमें से करीब 70 प्रतिशत लोगों की मौत यूरोप में हुई हैं। यूरोप में अब तक 70,245 लोगों की मौत हुई है।