बैल को देख एक महिला ने किया ये काम, हुई गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में एक बैल (Bull) को पत्थर मारने पर युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी बैल के मालिक पर युवक की मर्डर (Murder) का आरोप लगा है

मुद्दा दंतेवाड़ा के मोलसनार गांव का है यहां युवक मंगलू ने खेत की फसल बर्बाद कर रहे बैल को एक पत्थर क्या मार दिया था युवक (Youth) के पत्थर मारने के 3 महीने बाद बैल की मृत्यु हो गई इसके बाद युवक ने बैल के बदले दूसरा बैल खरीदकर भी दिया, लेकिन बैल के मरने के गम में बैल मालिक लिंगो बारसा बदले की भावना से मौके की तलाश में था मौका पाकर धारधार हथियार से मंगलू कुंजाम को मृत्यु के घाट उतार दिया

दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewada Police) से मिली जानकारी के मुताबिक 3 माह पूर्व भांसी थाना क्षेत्र के मोलसनार गांव में मंगलू कुंजाम अपने खेत मे था इसी दौरान फसल बर्बाद कर रहे एक बैल को पत्थर मारकर भगाया पत्थरबाजी को बैल मालिक लिंगो बारसा देख रहा था इसके ​तीन महीने बाद उस बैल की मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद दोनों में तकरार हुई  मंगलू ने गलती स्वीकारते हुए लिंगो को बैल के बदले दूसरा बैल भी दे दिया बैल खोने के गम में लिंगो के मन मे बदले की भावना पनप रही थी  अकेला देखकर लिंगो ने मंगलू को धारधार हथियार से मर्डर कर बैल की मृत्यु का बदला ले ही लिया

आरोपी को भेजा जेल
पुलिस के मुताबिक एक युवक का मृत शरीर बीते दिनों मिला था, लेकिन वहां से कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला इसके बाद युवक की पहचान मोलसनार निवासी मंगलू के रूप में की गई इसके बाद पुलिस ने जाँच में तेजी लाई  मृतक के जान पहचान वालों से पूछताछ की इसके बाद पता चला कि कुछ महीने से मृतक का गांव के ही लिंगो से टकराव चल रहा है बैल की मृत्यु के बाद से दोनों के बीच टकराव बढ़ गया था इसके बाद पुलिस ​ने लिंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया इसके बाद पुलिस ने उसे अरैस्ट कर न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेज दिया है