भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर

महिला के चक्कर में फंसे भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर और उनके भाई, घर में घुसकर…

वृंदावन के भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर और उनके भाई समेत छह के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे के मामले में घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने मंगवाई हैं। सोमवार को हाईवे पुलिस अनुसूचित जाति की महिला के बयान भी दर्ज करेगी। भागवताचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही खलबली मच गई है।

भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर

थाना हाईवे क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले अनुसूचित जाति के परिवार को बीती 24 फरवरी को घर में घुसकर मारापीटा गया। गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर महिला से छेड़खानी भी की गई। पीड़ित की सूचना पर हाईवे पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए।

दिल्ली हिंसा को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला, कहा:’मोहतरम आपका पसंदीदा डायलॉग…’

पीड़ित की तहरीर पर 27 फरवरी को वृंदावन के शांति सेवा धाम के मुख्य ट्रस्टी और भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर, भाई विजय शर्मा, गजेंद्र, श्यामसुंदर, अमित और धर्मेंद्र के खिलाफ थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

सीएए को लेकर देश की जनता को भडकाने वाली ममता पर शाह ने कहा तंज, कहा:’आपको घुसपैठिए ही अपने लगते है’

इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी कर रहे हैं। सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार ने बताया कि वारदात स्थल के सीसीटीवी फुटेज मंगवाए गए हैं। सोमवार को पीड़ित की पत्नी के बयान लिए जाएंगे। विवेचना के सारे सुबूत एकत्रित होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।