प्रेम के जाल में फंसाकर युवती को दिल्ली ले गया हैवान, तभी बीच सड़क पर डोली नियत और…

नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक युवक पर दिल्ली के द्वारका में ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस उपाधीक्षक नगर तृतीय विमल कुमार सिंह का कहना है कि सेक्टर-78 में रहने वाली युवती ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले बृजेश  को उसे अपने साथ दिल्ली के द्वारका में लेकर गया है. सूत्रों के अनुसार युवती का आरोप है कि बृजेश ने वहां उससे बलात्कार किया.

पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट शुक्रवार रात को थाने में दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.