महिला ने गढ़ी गैंगरेप की कहानी, दिनभर परेशान होती रही पुलिस

महाराष्ट्र के नागपुर में 19 वर्षीय युवती ने अपनी झूठी शिकायत से पुलिस को खूब छकाया। इस युवती ने खुद के साथ गैंगरेप होने की शिकायत की थी। नागपुर पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए अपने कर्मियों की फौज लगा दी।

अधिकारियों ने बताया कि नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को यहां मामले की जांच की। शहर के 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए। इसके बाद बाद जांचकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि महिला ने गैंगरेप की कहानी गढ़ी थी। बाद में महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए ऐसा किया।

इससे पहले युवती ने पुलिस में शिकायत की थी कि चिखाली इलाके के समीप सुनसान जगह पर दो लोगों ने उससे दुष्कर्म किया। उसने दावा किया कि वह सुबह रामदासपेठ इलाके में अपनी संगीत सीखने जा रही थी।

तभी दो लोग सफेद रंग की वैन में आए और उससे बूटीबोरी का रास्ता पूछा।अधिकारी ने युवती की शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद दोनों लोगों ने उसे जबरन वैन में खींच लिया और एक कपड़े से उसका मुंह ढंक दिया। अपहरणकर्ता उसे एक सुनसान जगह पर ले गए तथा उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

मामले की गंभीरता को भांपते हुए शहर की पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी। कलमणा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच के लिए सीताबर्डी पुलिस थाने पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि कुमार ने सीसीटीवी फुटेज, शहर में वैन गाड़ियों की जांच करने और युवती के दोस्तों से पूछताछ करने के लिए 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के 40 विशेष दल गठित किए जबकि युवती को चिकित्सा जांच के लिए मायो अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि छह घंटों से अधिक समय की कड़ी मशक्कत और 50 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि युवती ने गैंगरेप की कहानी गढ़ी है।